
दिल्ली डेस्क
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने मनरेगा (MGNREGA) पर “बुलडोजर चला दिया” है। उन्होंने नए विधेयक को “काला कानून” करार दिया और कांग्रेस की ओर से इसका मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताई।
सोनिया गांधी ने मनरेगा की उपलब्धियां याद दिलाई
सोनिया गांधी ने कहा कि “करीब 20 साल पहले, जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, संसद में आम सहमति से मनरेगा कानून पारित हुआ था। यह क्रांतिकारी कदम था, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार और सम्मान दिया। इससे गांवों से शहरों की ओर पलायन रुका, लोगों को रोजगार का कानूनी अधिकार मिला, ग्राम पंचायतें मजबूत हुईं और महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को आगे बढ़ाने में मदद मिली।
कोविड में गरीबों के लिए संजीवनी
कोविड महामारी के दौरान यह योजना गरीबों के लिए संजीवनी साबित हुई। पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने ग्रामीण बेरोजगारों, गरीबों और वंचितों के हितों को नजरअंदाज कर मनरेगा को कमजोर करने की हर कोशिश की। अब “बहुत अफसोस की बात है कि सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया”। न सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया गया, बल्कि योजना का रूप-स्वरूप बिना किसी विचार-विमर्श, सलाह-मशवरा या विपक्ष को विश्वास में लिए मनमाने ढंग से बदल दिया गया।
नई व्यवस्था की आलोचना
अब दिल्ली में बैठकर तय होगा कि किसे, कहां और कितना रोजगार मिलेगा, जो जमीनी हकीकत से पूरी तरह दूर है। यह योजना किसी एक पार्टी की नहीं, बल्कि देशहित और जनहित से जुड़ी थी। इस “काले कानून” को कमजोर कर सरकार ने करोड़ों किसानों, मजदूरों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों के हितों पर हमला किया है। सोनिया ने कहा, “हम लड़ेंगे” और इस हमले का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
नया विधेयक क्या है ?
संसद के शीतकालीन सत्र में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल (संक्षिप्त में VB-G RAM G बिल या वीबी-जी राम जी बिल) पारित हुआ, जो मनरेगा की जगह लेगा। विपक्ष का आरोप है कि “इससे महात्मा गांधी का नाम हटाया गया और योजना को केंद्रीकृत कर कमजोर किया जा रहा है। (सरकार का दावा है कि “यह बेहतर और अधिक दिनों का रोजगार गारंटी देगा, लेकिन विपक्ष इससे सहमत नहीं।) यह बयान संसद से बिल पास होने के एक दिन बाद आया है, और कांग्रेस इसे ग्रामीण गरीबों के अधिकारों पर हमला बता रही है।