
प्रकाश मेहरा
उत्तराखंड डेस्क
चमोली/देहरादून। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में जनाक्रोश थम नहीं रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन, कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभाओं का दौर जारी है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग भी सड़कों पर उतर रहे हैं।
बीते शुक्रवार को चमोली जनपद के सैनिक बहुल गाँव सवाड़ में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज बिष्ट और महिला मंगल दल अध्यक्ष नंदी मेहरा के नेतृत्व में “अंकिता को न्याय दो” तथा “VVIP कौन है नाम बताओ” जैसे नारे लगाए गए। कैंडल मार्च में नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और न्याय की आवाज बुलंद की।
इधर, बढ़ते जन आक्रोश और परिवार की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मामले की CBI जांच के आदेश देकर जांच को और अधिक पारदर्शी व विश्वसनीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
फिलहाल जनता न्याय की उम्मीद के साथ सरकार और जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर निगाहें बनाए हुए है, जबकि राज्य में अंकिता के लिए न्याय की मांग लगातार तेज हो रही है।