नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने मनाया 2024 लोकसभा चुनाव का विजयोत्सव युसफसराय मार्किट में बड़े ही धूमधाम से ढ़ोल नगाड़े की ताल, के साथ आतिशबाज़ी की रौनक दिखी वहीं नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने विजय यात्रा में आए लोगों सम्बोधित किया और कहा में सबकी सुनुगी सबका काम करूंगी मेरे यहा सबके लिए दरवाजे हर समय कुले मिलेंगे वहीं लोगों ने बड़े ही धूमधाम से विजय जुलूस निकाला वही लोगों ने लड्डू बांट कर मार्किट में मुंह मीठा कराया है आज के विजय जलूस में निगम पार्षद कुसुम लता, नई दिल्ली जिला अध्यक्ष राजीव राणा, सुमित्रा धईया, सुमन चौधरी, भूपेंद्र मलिक, सतीष बेसिया, धर्मवीर सिंह, आर. एन त्रिपाठी, राकेश गरसे, भुवन शर्मा, परवेश शर्मा, देवेंद्र बेसोया, मौजूद रहे..
Related Posts
Add A Comment