Author by – Sakshi Srivastava
सूत्रों की में तो अरविंद केजरीवाल के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में नया आवास ढूंढा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था वह श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद और नवरात्र शुरू होने के बाद वे दिल्ली सीएम का आवास खाली कर देंगे
आपको बता अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, अब जल्द ही वह सिविल लाइंस में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को खाली कर देंगे.
इसी दौरान खबर आ रही है,दिल्ली क्षेत्र में केजरीवाल के लिए नया आवास ढूंढा जा रहा है जो उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. आपको बता दें दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत मिलने और दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद साल 2015 से केजरीवाल मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर रह रहे है. उन्होंने जंतर मंतर पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया था के एक दशक से अधिक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मैने दिल्ली शहर में अभी तक अपना घर नहीं लिया है।
जंतर मंतर पर उन्होंने कही थी बड़ी बात।
उन्होंने कहा था,कुछ दिनो में मैं सीएम आवास छोड़ दूंगा आज सीएम बने 10 साल बाद मेरे पास दिल्ली शहर में कोई अपना घर नहीं है. कई लोगो ने मुझसे कहा आप कैसे आदमी है सीएम रहते हुए भी अपने अपना घर नहीं बनाया आप 10 साल में 10 घर बना सकते थे। केजरीवाल ने साफ कहा मैने 10 साल में घर नहीं बनाया तो क्या हुआ मैने सबका प्यार और आशीर्वाद कमाया है। और आज इसी प्यार का नतीजा है के जब मैं सीएम आवास छोड़ रहा हूं, तो दिल्ली में बहुत से लोग मुझे बिना किराए के घर देने को तयार हैं, उन्होंने कहा जैसे ही श्राद्ध पक्ष खत्म होगा और नवरात्र शुरू होंगे वैसे ही मैं सीएम आवास खाली करके आपके किसी भी घर में शिफ्ट हो जाऊंगा और आपके साथ रहना शुरू कर दूंगा।
आपको बता दें अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले दिसंबर 2013 में गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे।