सरल न्यूज़ ब्यूरौ : राजधानी दिल्ली में विधानसभा का चुनाव 2025 के फरवरी में होना है जिसको लेकर अब तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर चुकी है जहां आम आदमी पार्टी ने अपने 70 विधानसभा सीट पर 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो वहीं कांग्रेस ने भी अब तक 47 विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द ही जारी होने वाली है तुम वहीं बीजेपी अब तक इन मामलों में सबसे पीछे रही है और अभी तक अपने 70 विधानसभा सीट पर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और ना ही उनकी अभी तक कोई पहली लिस्ट जारी हुई है वहीं कुछ दिन पहले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कुछ नेता के साथ बैठक बुलाई थी और इस बैठक में बताया जा रहा है कि 70 विधानसभा सीट के लिए सभी उम्मीदवारों के नाम की चर्चा की गई है और अब इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो इस सप्ताह के अंत में उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा करेंगे इसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी तो वहीं कांग्रेस को भी अच्छी सीट मिलने की उम्मीद है. वही सभी पार्टियों की नजर अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिस्ट पर लगी हुई है कि आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने लिस्ट कब तक जारी किया जाता है.
