तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच अब पशुपति पारस की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने आकाश यादव को पार्टी से निकाल दिया है.
RLJP के राष्ट्रीय महासचिव एलविस जोसफ के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी किया है और इस पत्र को पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने X अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा है. वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आकाश यादव को राजोजपा के छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष से 6 साल के लिए तत्काल रूप से निकाला जाता है.
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव को लेकर लगातार आकाश यादव मीडिया में बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे है. उनका मानना है कि, तेज प्रताप और अनुष्का यादव दोनों बालिक हैं. लालू प्रसाद यादव को दोनों परिवारों से मिलकर बैठकर बात करनी चाहिए थी. इस तरीके से एकदम से पार्टी से निष्कासित नहीं करना चाहिए
आकाश यादव के अनुसार तेज प्रताप यादव पर राजनीतिक भाव से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. उनका मानना है कि, अगर तेज प्रताप यादव बिहार से बाहर चले जाते हैं तो तेजस्वी यादव अपना मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाए. इसी बयान बाजी के कारण आरएलजेपी पार्टी ने आकाश यादव पर कड़ा एक्शन लिया और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया