Written by – Sakshi Srivastava
दीवाली की रात जलने वाले पटाखों से विंटर प्रदूषण बढ़ता है ऐसी कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट आज तक दिल्ली सरकार ने भी प्रस्तुत नही की है तो किस आधार पर सरकार हर वर्ष प्रतिबंध लगाती है — दिल्ली भाजपा प्रवक्ता
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की सुश्री आतिशी मार्लेना सरकार द्वारा बिना किसी वैज्ञानिक रिसर्च को सामने रखे वर्ष दर वर्ष पटाखों पर प्रतिबंध लगाना निंदनीय है।
भाजपा विंटर प्रदूषण के दो बड़े कारणों पंजाब में पराली जलने एवं दिल्ली में धूल मिट्टी के विरूद्ध हर सख्त कदम उठाने में दिल्ली सरकार के साथ है पर मात्र तीन चार घंटे पटाखे जलने से ही सारा प्रदूषण बढ़ता है यह स्वीकारने को तैयार नही है।
वैज्ञानिक रिपोर्ट पराली एवं धूल मिट्टी को ही कारण मानती हैं और दीवाली की रात जलने वाले पटाखों से विंटर प्रदूषण बढ़ता है ऐसी कोई रिपोर्ट आज तक दिल्ली सरकार ने भी नही प्रस्तुत की है तो किस आधार पर सरकार हर वर्ष प्रतिबंध लगाती है।
श्री कपूर ने कहा है की कुछ वर्ष पूर्व खुद तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार ग्रीन पटाखों को बढ़ावा दिया था पर अब वह उससे भी पीछे भाग चुकी है। दिल्ली वाले जानना चाहते हैं की यदि पटाखे किसी अन्य धर्म के पर्व से जुड़े होते तब भी क्या केजरीवाल मार्लेना सरकार इसी तरह बिना किसी वैज्ञानिक आधार के प्रतिबंध लगातीं।