प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया को ₹65 करोड़ के मिटी नदी घोटाले में समन भेजा है। यह समन अगले सप्ताह पेश होने के लिए जारी किया गया है। इससे पहले, 6 जून 2025 को ED ने मुंबई में मोरिया के आवास सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में मिटी नदी के सफाई कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है, जो 2007 से 2021 के बीच हुई थीं।
पीएमएलए के तहत दर्ज होंगे बयान
ED ने डिनो मोरिया, उनके भाई और कुछ बीएमसी अधिकारियों सहित कम से कम आठ लोगों को मीठी नदी घोटाले मामले में 65 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
आखिर क्या है मीठी नदी घोटला:-
मीठी नदी घोटाला मुंबई महानगरपालिका की ओर से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।अबआरोप यह है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊंचे दामो लिया गया और भारी वितीय गड़बड़ी हुई।
इससे पहले, जुलाई 2021 में भी ED ने मोरिया की ₹1.4 करोड़ की संपत्ति को संदेसरा बंधुओं से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में जब्त किया था। लेकिन अभी तक मोरिया की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।