नई दिल्ली, 28 जून, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी में बढ़ते नशे, जुए, सट्टा और अपराध को खत्म करने के ‘‘कांग्रेस का युद्ध-नशे और अपराध के विरुद्ध’’ अभियान के तहत नशे की गंभीर सामाजिक बुराई को खत्म करने और दिल्ली वालों को जागरुक बनाने के लिए प्रदर्शन किए। नशे से प्रभावित परिवारजनों ने भी अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। काग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत दृढ़ संकल्पित होकर राजधानी को सामाजिक बुराईयों से मुक्त कराकर एक सुरक्षित और समृद्ध दिल्ली का निर्माण करने का संकल्प लिया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने अभियान की शुरुआत करते हुए विभिन्न प्रदर्शन स्थलों में शामिल हुए और अपनी बादली विधानसभा में नशे और अपराध के विरुद्ध अभियान में शाम को शामिल हुए। पूरी दिल्ली की 70 विधानसभाओं में आयोजित प्रदर्शनों में पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, भीष्म शर्मा, विपिन शर्मा, हसन अहमद सहित क्षेत्रीय नेता, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, लोकसभा और जिला आर्ब्जवर, अग्रिम संगठनों, सेल एवं विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी शामिल हुए। श्री देवेन्द्र यादव यादव ने बादली विधानसभा में ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बादली पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले एक दशक में आम आदमी पार्टी और भाजपा के शासन में दिल्ली अपराध और नशे की राजधानी बन चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार 18-40 आयु वर्ग के युवा अत्यधिक नशे का शिकार हो रहे है और 90 प्रतिशत सड़कों पर रहने वाले बच्चे नशा करते है, जो चिंता का विषय है। नशे पर नियंत्रण पाने में भाजपा की केन्द्र और दिल्ली सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। प्रतिदिन हत्या, लूट, झपटमारी और बलात्कार की घटनाओं के कारण दिल्ली वाले डर और भय के साए में जीने को मजबूर है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि देश के भविष्य युवाओं का नशे की तरफ बढ़ने में एक बड़ा कारण सरकारों द्वारा रोजगार न देना भी है। बेरोजगारी से हताश युवा नशे की तरफ रुख कर रहा है, जिससे परिवार सहित पूरा समाज प्रभावित हो रहा है। सरकारों की निष्क्रियता, अनियंत्रण, लचर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक विफलता के कारण नशा करने वालों में हर वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। राजधानी में सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रों की भारी कमी भी नशा मुक्त समाज बनाने में बड़ी विफलता है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में अहम भूमिका निभाना चाहती है, क्योंकि राजधानी में 0-18 आयु वर्ग के 30 प्रतिशत और 15-30 वर्ष आयु वर्ग के 30 प्रतिशत युवा है जो दिल्ली और देश का भविष्य है। युवाओं को नशे की तरफ जाने से रोकने में सरकारें विफल रही है इसलिए कांग्रेस पार्टी का नशे और अपराध के विरुद्ध अभियान युवाओं का भविष्य संवारने की ओर एक नई पहल है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक दल और हम समय समय पर लोकहित के मुद्दों को उठाकर जनता की आवाज़ उठाते हैं और सरकार को चेताते रहते हैं । राजनीतिक मुद्दों के साथ साथ हम सामाजिक सरोकार के मुद्दों को लेकर भी समाज के बीच जाते हैं ।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, नशे के कारोबारियों की सक्रियता के चलते नशा घर-घर तक पहुॅच रहा है और युवाओं के साथ बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे है। उन्होंने कहा कि जे.जे. कलस्टर, पुर्नवास कालोनियों और झुग्गी झौपड़ियों में बहुत बुरा हाल है। यहां नशे के शिकार युवा हर दिन मर रहे है। ऐसे में सवाल यह उठता है की दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां जिनकी जिम्मेदारी नशे पर लगाम लगाने की है वे पूरी तरह से विफल नज़र आ रही हैं ।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले एक महीने से दिल्ली कांग्रेस नशे के विरुद्ध अभियान को चला रही है, जिसमें दिल्ली के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार से नाखुश है क्योंकि पिछले 3-4 महीनों में अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे है। उन्होंने कहा के आज हमने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अभियान चलाया है और यह रुकेगा नही क्योंकि समाज सुधार और कल्याण के लिए किया जा रहा है, जिसे ब्लॉक स्तर तक ले जाकर जमीनी स्तर पर उतारेंगे।
