
आयुष गाँधी
हिमांचल डेस्क
हिमाचल प्रदेश अपनी अलग और अनौखी परम्पराओं के लिए विख्यात है। सिरमौर जिले की लोक परम्पराएं और रीति-रिवाज भी एकदम अलग हैं। संयुक्त परिवार और प्रॉपर्टी बंटवारे को रोकने के लिए यहां आज भी बहुपतिप्रथा प्रचलित है। सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह रचा लिया। ये अनोखी शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह गिरिपार क्षेत्र की प्राचीन परंपरा है अब ये परंपरा समय के साथ गायब हो चुकी थी।
2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह कर इस प्राचीन परंपरा को फिर से जीवित कर दिया है। इस शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए 2 सगे भाइयों ने एक युवती से शादी रचाई है. हाटी समाज में इसे ‘उजला पक्ष’ कहा जाता है।