
स्पेशल डेस्क
सर्व शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा मंगल वार 22 जुलाई को खोड़ा कालोनी के दीपक विहार सेंटर पर सिलाई एवं मेहंदी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 बालिकाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया! जिसमें सिलाई में सबीना ने प्रथम एवं मंतसा ओर सदा ने दूसरा स्थान हासिल किया! मेहंदी में खुशी ने प्रथम और नेहा पांडे ने दूसरा स्थान हासिल किया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें खोड़ा कालोनी वार्ड नंबर 14 नेहरू गार्डन से सभासद सी. पी. शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है वही रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होते हैं!

सर्व शिक्षा फाउंडेशन की प्रसंशा करते हुए उन्होंने संस्था की पूरी टीम को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिया! इस अवसर पर संस्था की फाउंडर बुशरा सिद्दीकी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनके कौशल को प्रोत्साहित करना है!इस अवसर पर सर्व शिक्षा फाउंडेशन के ट्रस्टी राहुल बघेल, प्रशिक्षक दीपक कुमार, इमराना उपस्थि रहे! बुशरा ने अतिथियों प्रतिभागियों सहकर्मियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया!