
स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली, 6 अगस्त: ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा जंतर मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आज संसद भवन परिसर में कई विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महाराष्ट्र के जालना से सांसद कल्याण काले ने किया।
प्रदर्शनकारी सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पेंशन में वृद्धि, 7500 रुपये न्यूनतम मासिक पेंशन, महंगाई भत्ता और फ्री मेडिकल सुविधा जैसी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में महाराष्ट्र के सांसद नामदेव किरसान, रविंद्र चौहान, श्याम कुमार बर्वे, प्रशांत पाडोले, वर्षा गायकवाड, गोपाल पडावी, डॉ. शिवाजी कालगे, ओम राज निंबालकर, प्राणिति शिंदे, प्रतिभा धानोकर और शोभा बच्छाव समेत कई अन्य सांसद शामिल हुए।

ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने बताया कि “आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी सांसद भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाएंगे, ताकि लंबे समय से लंबित पेंशनभोगियों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जा सके।”