
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति Donald Trump के उस प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है, जिसमें भारतीय निर्यात पर भारी टैरिफ लगाने की बात कही गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह कदम ऐसे समय में अमेरिका-भारत संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है, जब दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बेहद अहम है।
Nikki Haley ने ट्रंप प्रशासन पर चीन के प्रति नरमी बरतने का आरोप भी लगाया, खासतौर पर 90 दिनों के टैरिफ विराम को लेकर। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन — जो हमारा प्रतिद्वंद्वी है और रूस व ईरान का सबसे बड़ा तेल खरीदार भी — उसे 90 दिन की टैरिफ छूट मिल जाती है।”
उन्होंने आगे कहा: “चीन को छूट मत दो और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ रिश्ते मत जलाओ।” निक्की हेली लंबे समय से अमेरिका-भारत संबंधों की प्रबल समर्थक रही हैं और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में लोकतांत्रिक देशों के साथ गहरे सहयोग की वकालत करती रही हैं, ताकि चीन के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का मुकाबला किया जा सके।