
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राधेश्याम अपने खेत पहुंचे तो नलकूप की कोठरी से आवाजें सुनाई दीं. उन्होंने बाहर से कोठरी बंद कर दी और शोर मचाकर पुलिस बुला ली. जब कोठरी खोली गई तो अंदर उनका बेटा एक लड़की के साथ मिला. इसके बाद लड़की के परिजनों ने राधेश्याम पर बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया. फिलहाल लड़की की मेडिकल जांच हो रही है और अगर जांच में अन्य तथ्य सामने आते हैं तो और धाराएं लग सकती हैं.