
प्रकाश मेहरा
देहरादून ब्यूरो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर में देहरादून नगर निगम द्वारा संचालित वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून को साफ-सुथरा और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में नगर निगम के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “स्मार्ट तकनीक आधारित यह पहल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा, “देहरादून को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित बनाने के लिए तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्नत मशीनों से सड़कों की सफाई अधिक प्रभावी और तेज़ होगी, जिससे धूल और प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।”

मुख्यमंत्री ने नगर निगम और संबंधित विभागों से आह्वान किया कि वे शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए इन गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करें।
इस मौके पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल, एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।