
सरल डेस्क
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का सक्रिय सदस्य रोहित उर्फ बाची और शातिर हथियार सप्लायर साहदेव उर्फ देव भी शामिल है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि “रोहित उर्फ बाची काला जठेड़ी के भांजे नीरज का करीबी है. नीरज इस समय यमुनानगर जेल में बंद है और उस पर तिहरे हत्याकांड जैसे संगीन आरोप हैं. रोहित के खिलाफ भी आठ गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग का मामला भी शामिल है.