
सुशील कुमार
एनसीआर डेस्क
नोएडा, सेक्टर-56 – शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की 118वीं जयंती के पावन अवसर पर नव ऊर्जा युवा संस्था के युवाओं द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में “शौर्य, शांति और संस्कार महायज्ञ” का भव्य आयोजन किया गया।
इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शहीद भगत सिंह जी के अदम्य साहस, त्याग और विचारों से प्रेरणा देना तथा राष्ट्र की सुख-शांति और नवभारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु संकल्पित करना था। महायज्ञ के दौरान पूरे मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज रही। यज्ञ की पवित्र अग्नि में आहुति के साथ वातावरण देशभक्ति, शौर्य और शांति के संदेश से ओतप्रोत हो उठा। युवाओं ने दीप प्रज्वलन कर शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित श्रद्धालुओं ने राष्ट्र की उन्नति और समाज में सद्भाव के लिए सामूहिक प्रार्थना की।
इस अवसर पर संस्था की ओर से मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश गोयल जी ने कहा कि –”शहीद भगत सिंह केवल एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और समाज में शौर्य, शांति व संस्कार की नींव रखें। तभी वास्तविक अर्थों में उनके सपनों का भारत बनाया जा सकेगा।”
वहीं सुश्री साधना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा –“आज का युवा यदि भगत सिंह जी की देशभक्ति और त्याग भावना से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े, तो कोई शक्ति भारत के प्रगति-पथ को रोक नहीं सकती।
इस मौके पर प्रमोद चौहान, सुधीर राय, चंद्रमा मधेशिया, हिमांशु शर्मा, अनुराग तिवारी, अनमोल सहगल, मनीष पांडेय, अंकित मित्तल, कपिल कुमार, राघव सिंह, सुनील शर्मा, संदीप पाठक सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहे और उन्होंने भी शहीद भगत सिंह जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।