
सरल डेस्क
मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ठगों ने कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का नाम लेकर एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी से 71 लाख 24 हजार रुपए की ठगी कर ली.ठगों ने खुद को नासिक पुलिस का अधिकारी बताकर धमकी दी और धीरे-धीरे रिटायर्ड अफसर का विश्वास जीतकर पूरी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली.
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित अधिकारी को ठगों ने 23 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच कई बार फोन और वॉट्सऐप वीडियो कॉल किए. खुद को नासिक पुलिस का अधिकारी बताकर उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते में कुछ संदिग्ध रकम आई है, जो अबू सालेम से जुड़ी है.