
सरल डेस्क
अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के भारत विरोधी संगठन- सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में सिंगर दिलजीत दोसांझ के होने वाले शो को बंद करवाने के लिए धमकी दी है. एक बयान में SFJ ने कहा कि दोसांझ ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूकर “1984 सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है”.
इस प्रतिबंधित संगठन ने आरोप लगाया कि बिग बच्चन ने 31 अक्टूबर, 1984 को सार्वजनिक रूप से नरसंहार के नारे- ‘खून के बदले खून’ के साथ हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था.