
अनिल गुप्ता
दिल्ली डेस्क
दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज एनडीएमसी क्षेत्र में तीन नए “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” जनता को समर्पित किए। इन केंद्रों का उद्घाटन वर्मा ने एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, काउंसिल सदस्यों अनिल वाल्मीकि, दिनेश प्रताप सिंह, और सचिव राकेश कुमार के साथ मिलकर किया। ये तीनों केंद्र बापू धाम, नेताजी नगर और गोल्फ लिंक में शुरू किए गए हैं।
बेहतर हेल्थकेयर की ओर बड़ा कदम
गोल्फ लिंक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने के बाद, मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने कहा कि “नई दिल्ली क्षेत्र की जनता को अब तीन आधुनिक हेल्थ सेंटर्स एक साथ मिल रहे हैं, जहां पहले की तुलना में अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि पहले की डिस्पेंसरियों में लैब टेस्टिंग सुविधा नहीं थी, लेकिन नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अब लैब, वैक्सीनेशन, निःशुल्क दवाइयाँ और अन्य चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि “सभी डिस्पेंसरियों को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हर साल अतिरिक्त ₹25 लाख दिए जाएंगे, जिससे इन केंद्रों का प्रबंधन और बेहतर होगा। वर्मा ने यह भी कहा कि इन मंदिरों का उद्देश्य लोगों को सरल, सुगम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ देना है, ताकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए महंगे अस्पतालों पर निर्भरता कम हो सके।

एनडीएमसी: 12 डिस्पेंसरियों का नए नाम से रीब्रांडिंग
एनडीएमसी के चेयरमैन श्री केशव चंद्रा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत परिषद ने अपनी 12 डिस्पेंसरियों को रीब्रांड कर जनता के लिए आधुनिक स्वरूप में तैयार किया है। एनडीएमसी का मेडिकल सर्विस विभाग न सिर्फ इलाके के निवासियों बल्कि बाहरी लोगों को भी बिना भेदभाव चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करता है।
सभी प्रमुख चिकित्सा पद्धतियों की सुविधा एक ही जगह
पालिका परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि ने कहा कि इन केंद्रों पर एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और दवाइयों जैसी सभी प्रमुख सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा – “हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतरीन और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएँ मिलें।”

प्रधानमंत्री के विज़न की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
नेताजी नगर में उद्घाटन के बाद, पालिका परिषद सदस्य श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत विज़न का ही विस्तार है। एनडीएमसी क्षेत्र में तेज़ी से डायग्नोसिस, समुचित इलाज, रिहैबिलिटेशन और वैक्सीनेशन जैसी सेवाएँ राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप मुहैया कराई जा रही हैं।
एनडीएमसी स्वास्थ्य सेवाएं चरक पालिका हॉस्पिटल (154 बेड), पालिका मैटरनिटी हॉस्पिटल (65 बेड), दो पॉलीक्लिनिक (डेंटल यूनिट और चेस्ट क्लिनिक) और 13 डिस्पेंसरी (एलोपैथिक और आयुष जिसमें एक यूनानी डिस्पेंसरी भी शामिल है) के ज़रिए चलती हैं और सभी मेडिकल सर्विसेज़ ई-हॉस्पिटल सिस्टम के ज़रिए दी जाती हैं।