
सरल डेस्क
एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हाल में एक नया फीचर जारी किया है. ये फीचर किसी अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी देता है. जैसे उस अकाउंट का यूजर नेम कितने बारे बदला गया है और अकाउंट कहां से ऑपरेट होता है. इस फीचर की वजह से किसी यूजर के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी.
इस ट्रांसपैरेंसी टूल का फायदा, किसी टॉपिक पर चर्चा कर लोग कौन हैं, ये जानने में मदद करेगा. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि भारत में किसी राष्ट्रीय मुद्दे पर पोस्ट कर रहा अकाउंट क्या भारत से चलाया जा रहा है या पाकिस्तान में बैठा कोई शख्स भारत में जहर फैलाने का काम कर रहा है. आप इसका पता लगा सकेंगे.