
मनोरंजन डेस्क
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर एक नया तूफान उठ गया है। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली उनकी शादी परिवार ने अचानक स्थगित कर दी. वजह बताई गई… स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होना. उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर एक महिला के साथ पलाश मुच्छल की कथित चैट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे। इन चैट्स में पलाश के फ्लर्टिंग मैसेज और बार-बार मिलने का आग्रह देखने को मिला, जिससे पूरी घटना और गर्मा गई।
इंगेजमेंट की फोटो-वीडियो हटा दिए !
चैट्स सबसे पहले एक इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा शेयर की गईं और देखते ही देखते Reddit और X (ट्विटर) पर फैल गईं। कई यूज़र्स का दावा है कि ये चैट्स मई 2025 की हैं। इन स्क्रीनशॉट्स में दिखाई दे रहा है कि पलाश एक महिला को स्विमिंग के लिए इनवाइट कर रहे हैं और रिश्ते की स्थिति पूछने पर साफ जवाब देने से बचते दिख रहे हैं। इससे सोशल मीडिया पर लोगों ने पलाश पर धोखा देने के आरोप लगाना शुरू कर दिया। उधर, शादी टलने के एक दिन बाद ही पलाश मुच्छल की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी बीच फैन्स ने नोटिस किया कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े कई पोस्ट और इंगेजमेंट की फोटो-वीडियो हटा दिए हैं, जिससे चर्चाओं को और हवा मिल गई है।