
सरल डेस्क
किसी विदेशी धरती पर पासपोर्ट का खो जाना किसी भी भारतीय यात्री के लिए सबसे तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है. घर से दूर, अचानक हुई इस घटना में कई बार समझ नहीं आता कि अब आगे क्या करें. लेकिन घबराएं नहीं, क्योंकि दुनिया भर में मौजूद भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास ऐसी आपात स्थितियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सबसे जरूरी बात है शांत रहना और बिना देर किए तुरंत सही कार्रवाई शुरू करना.
सबसे पहले, जिस जगह पर पासपोर्ट खोया है, वहां की स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित करें. पुलिस से मिली यह गुमशुदगी की रिपोर्ट एक आधिकारिक रिकॉर्ड होगी और आगे की सभी कागजी कार्रवाई के लिए यह सबसे आवश्यक दस्तावेज है…