
सरल डेस्क
डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी जब पहली बार फिर ‘रांझणा’ में साथ आई तो सुपरहिट हो गई थी. ‘रांझणा’ के जरिए दर्शकों को धनुष का एक ऐसा अवतार देखने को मिला, जिससे वो पहले कभी नहीं मिले थे. ये था कुंदन. आवारा, दीवाना, बेधड़क कुछ भी कर जाने वाला कुंदन. जो प्यार करता था जोया से और अपनी मोहब्बत को पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार था. पिक्चर में भले ही कुंदन की मोहब्बत पूरी नहीं हुई, लेकिन उसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन वही जादू दोनों बार-बार बिखेर पाएं ऐसा जरूरी तो नहीं.
धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी एक बार फिर ‘तेरे इश्क में’ फिल्म लेकर आई है और इसे देखने के बाद यही कहा जा सकता है. ‘तेरे इश्क में’ का टीजर जब आया था, तब सभी ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि कुंदन की तरह धनुष का ये नया किरदार भी एक दिल जला आशिक होगा. लेकिन कृति ने ऐसा क्या किया है, जो वो उसे बेटा होने की दुआ दे रहा है?