
दिल्ली डेस्क
दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र की घोंडा विधानसभा में करतार नगर (चौथा पुस्ता) में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। कथा वाचक थे संत लोकेशानंद महाराज (गुफाधाम सरकार)। लाइव कथा के दौरान संत ने मंच से सामने बैठे बीजेपी विधायक अजय महावर की ओर इशारा करते हुए कहा “सड़क बनवा दीजिए विधायक जी।” “हम इंग्लैंड तक में कथा कह आए हैं, लेकिन करतार नगर की गलियों में घुसते ही लगा कि इससे अच्छी तो मेरे गांव की सड़क है।”
यह सुनकर पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान आ गई, जबकि विधायक असहज नजर आए। संत ने हल्की मुस्कान के साथ माहौल को सहज बनाया, लेकिन उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया और न्यूज में वायरल हो गई।
विधायक अजय महावर का पक्ष
उन्होंने सफाई दी कि क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चल रहा है और उनके विधायक फंड से करीब 3 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि “कथा आयोजकों की चूक थी, जिन्होंने संत को टूटी सड़क वाले रास्ते से लेकर आए, जबकि दूसरा अच्छा रास्ता उपलब्ध था। यह घटना 24 दिसंबर के आसपास की है। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें संत की यह अपील साफ सुनाई दे रही है। यह मामला भक्ति के मंच पर स्थानीय विकास की जमीनी हकीकत उजागर करने का उदाहरण बन गया।