
दिल्ली डेस्क
नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेन जेड (Gen Z) और जेन अल्फा (Gen Alpha) की युवा पीढ़ी की क्षमताओं और आत्मविश्वास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पीढ़ी भारत को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाएगी और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।
पीएम मोदी के संबोधन से जेन जेड पर भरोसा
“मैं जेन जेड की क्षमताओं और आपके कॉन्फिडेंस को देखता और समझता हूं, इसलिए आप पर मेरा बहुत भरोसा है। आपकी पीढ़ी हमें नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” पीएम ने कहा कि उम्र से छोटा-बड़ा नहीं तय होता, बल्कि कर्म और उपलब्धियों से। छोटी उम्र में भी बड़े काम किए जा सकते हैं, जो दूसरों को प्रेरित करें।
वीर साहिबजादों से प्रेरणा
गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों (जोरावर सिंह और फतेह सिंह) की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन रास्ते की चिंता न करें, सिर्फ सही रास्ते पर चलें। युवाओं को सलाह दी कि क्षणिक लोकप्रियता के चक्कर में न पड़ें, बल्कि राष्ट्र निर्माण करने वाले महान व्यक्तियों से सीखें और फोकस बनाए रखें।
नई शिक्षा नीति (NEP) की तारीफ
पहली बार सरकार नई लर्निंग, क्रिटिकल थिंकिंग और सवाल करने पर फोकस कर रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स जैसी पहल इनोवेशन को बढ़ावा दे रही हैं। युवाओं के लिए अवसर स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप, स्पोर्ट्स, फिनटेक, मैन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों में अवसर बढ़ रहे हैं। पहले निराशा का माहौल था, अब युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। यह कार्यक्रम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिसे पीएम मोदी ने 2022 में वीर बाल दिवस घोषित किया था।