राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मीया तेज हो गई है सभी दलों के नेता अपने अपने वोटरों से जनसभा के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी संगम विहार इलाके में पूर्वांचल समाज संवाद में पहुंचे है जहां पूर्वांचल लोगों के साथ संवाद कर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया। वही संगम विहार इलाके में पूर्वांचल संवाद कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता शरत झा रहे। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पूर्वांचल के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्वांचल के लोगों ने अपने भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को लड्डुओं से तौलकर उन्हें जीत का आश्वासन दिया है।जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके की जहां पूर्वांचल संवाद कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता के द्वारा किया गया है जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी पहुंचे है और पूर्वांचल लोगों के साथ संवाद कर रहे है। इस दौरान प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि संगम विहार क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से ज्यादा समय से आम आदमी पार्टी से विधायक दिनेश मोहनिया है मगर संगम विहार की तस्वीर और तकदीर नहीं बदल रही जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को ईमानदार बताते थे आज उनकी ईमानदारी जेल में दिख रही शराब में लिफ्ट और भ्रष्टाचार की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में है। वही उनका विधायक जो संगम विहार का है दिनेश मोहनिया वह भी पानी के टैंकरों की बिक्री करता है जिसके वजह से संगमविहार वासियों को पानी की समस्या बनी रहती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए दिल्ली वासियों को आयुष्मान योजना देना चाहते थे मगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दिया क्यों कि उन्हें डर था कि अगर दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो जाएगा तो गरीबों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा इसके बाद लोग मोदी जी की चर्चा करेंगे और उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। वही बंगाल में हुए संदेशखाली में कांड का भी जिक्र किया और कहा कि किस प्रकार हिंदू भाइयों के बहनों के साथ रोहिंग्या ने बलात्कार किया जिसका बचाओ वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही।रामवीर सिंह बिधूड़ी ( दक्षिण दिल्ली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी) वही कार्यक्रम के अंत में संगम विहार से भाजपा नेता शरद झा ने अपने भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को लड्डू से तौलकर उन्हें जीत का आश्वासन दिया है और कहा है कि संगम विहार के पूर्वांचलों का भरपूर आशीर्वाद भाजपा से दक्षिण दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिलेगा।
Previous Articleदक्षिणी दिल्ली पहुंची रोड शो करने सुनिता केजरीवल, उमरा जनसैलाब..
Related Posts
Add A Comment