इन ड्राइव ने विक्रांत मैशी को भारत के लिए बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर इन ड्राइव इंडिया के नए ब्रांड केम्पेन अब ऐप की नहीं चलेगी आपकी चलेगी में दिखे ब्रांड एंबेसडर विक्रांत मैसी नई दिल्ली 09. मई 2024 इन ड्राइव ने विक्रांत मैसी को भारत में अपने राईड हीलिंग बिजनस के लिए अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया विक्रांत ने इन ड्राइव का नया मार्केटिंग 360 कैंपेन अब ऐप की नहीं आपकी लांच किया है वही इनड्राइव के साउथ एशियां सीनियर जीटीएम मैनेजर अधिक करमाकर ने कहा, “इनड्राइव आरत में विक्रांत मैसी को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पाकर बहुत खुश हैं। उनका विश्वसनीय व्यक्तित्व हमारे दर्शकों के साथ मेल खाता है, जो हमारे कैम्पेन ‘अब ऐप की नहीं, आप की चलेगी।” के साय आसानी से जुड़ता है। विक्रांत मैसी ने कहा, “मैं इनड्राइव इंडिया के कैम्पेन के साथ ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनका हिस्सा बनकर बहुत ही उत्साहित महसूस कर रहा हूँ। मैं उस सर्विस की सराहना करता हूं जो इनड्राइव अपने सवारिर्या और ड्राइवरों को दे रहा है। इनड्राइव निष्पक्ष रूप से काम करता है. जहा ऐप के बजाय, लोग आपस में ही किराया तय करते हैं। इनड्राइव के एशिया पैसेफिक रीजन कम्युनिकेगंस लीड पवित नंदा आनंद ने कहा, एक ब्रांड के रूप में, इनड्राइव का मिशन अन्याय को चुनौती देना है जैसा कि अब तक का ब्रांड का इतिहास है। यह कैम्पेन, अब ऐप की नहीं, आप की चलेगी। दुनिया भर के अलग अलग देशों में अधिक से अधिक लोगों को फेयर प्राइसिंग के अवसर प्रदान करने के हमारे प्रयासों को दोहराने का लक्ष्य रखता है।
आप देख रहे है सरल न्यूज अनिल गुप्ता की यह रिपोर्ट
Related Posts
Add A Comment