जंगपुरा डॉक्टर हत्या वारदात के 5 दिन बाद भी कई आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
दिल्ली के जंगपुरा में हुए 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के हत्या के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद जब इस मामले का खुलासा किया था तो पुलिस के द्वारा बताया गया था कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे घर में काम करने वाली नौकरानी बसंती का हाथ है। जो बीते 24 साल से डॉक्टर पॉल के घर पर काम कर रही थी उसने आरोपियों को डॉक्टर पॉल के घर के संबंध में जानकारी दी थी जिसके बाद आरोपियों ने 5 दिनों तक डॉक्टर पॉल के घर और घर के आस-पास रेकी की थी और उसके बाद 10 मई को इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। और घर से कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हुए थे। वही वारदात के करीब 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के गिरफ्त से अभी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जीनको लेकर अनुमान है कि वह नेपाल भाग चुके हैं। बता दे इस पूरे मामले का बीते 12 में को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि इस मामले में मास्टरमाइंड घर में ही काम करने वाली नौकरानी बसंती और दो अन्य आरोपी आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस पूरे मामले में अभी बसंती की दोस्त वर्षा, भीम और विश्वरूप साइ के अलावा दो अन्य नेपाली नागरिक फरार हैं।
इस मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि घर में काम करने वाली बसंती ने डॉक्टर पॉल के घर के संबंध में सूचना हरिद्वार के रहने वाले विश्वरूप साइ को दी थी। जिसके बाद विश्वरूप साइ ने हरिद्वार के ही रहने वाले दो भाई हिमांशु और आकाश को इस बारे में बताया और फिर 6,7 लोगों की टीम बनाई गई उसके बाद यह सभी लोग दिल्ली आए और दिल्ली के सराय काले खा स्थित होटल/लॉज में रुके और वहीं से जाकर डॉक्टर पॉल के घर जंगपुरा का करीब 5 दिनों तक रेकी कीया और फिर आरोपियों ने 10 मई को इस वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात के दौरान आरोपियों ने डॉक्टर पॉल के साथ बर्बरता और हैवानियत की उनके हाथ पैर बांधकर। उनकी पिटाई की और घर से करीब 10 लाख के कैश और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। जांच में सामने आया है कि घर में काम करने वाली नौकरानी ने वीडियो कॉल के जरिए भी घर की रेकी आरोपियों के साथ कराई थी।
पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया है और बसंती सहित इस वारदात में शामिल दो भाइयों आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस पूरे मामले में अभी इस वारदात की प्लानिंग करने वाला विश्व रूप साइ के अलावा चार अन्य आरोपी फरार है जिनको पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है हालांकि इनको लेकर पुलिस की कई टीम में लगी हुई है। जो पूरे मामले की जांच कर रही है वही इस हत्या कांड ने लोगों को झकझोर कर रख रखा है स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर है बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं बचा है।