नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, स्वयं सेवकों और एनडीएमसी स्टाफ जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ रविवार, 12 मई, 2024 को सुबह 07.00 बजे खान मार्केट पुलिस बूथ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के रूप में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया वही एनडीएमसी के चेयरमैन अमित यादव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया है और क्षेत्रीय लोगों से 25 मई को अपना मत करने का आह्वान किया है वही आज के कार्यक्रम में खान मार्किट के प्रधान संजीव मेहरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग अपना मतदान करके मार्किट में सोपिंग करने आएंगे उन लोगों को मार्किट में 15% का डिस्काउंट दिया जाएगा वही आज के कार्यक्रम में अंजुम सिद्धगी डायरेक्टर इलेक्शन, राध कृष्ण डायरेक्टर पी. आर, पी रंजन डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट, सुदर्शन चीफ सिविल, मुकेश शर्मा एग्जिटिव इंजीनियर आज के कार्यक्रम में मौजूद रहे आज की साइकिल रैली को खान मार्केट से हुमायूं रोड, पृथ्वीराज मार्ग, ऑरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, लोधी गार्डन, मैक्समुलर मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग तक लगभग 06 किमी की दूरी तय करते हुए अमृता शेरगिल मार्ग खान मार्केट पार्किंग पर समाप्त किया गया है।
Related Posts
Add A Comment