Author by – Sakshi Srivastava
श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि हमने पिछले कई महीनों से सुश्री आतिशी को अदृश्य रूप से मुख्यमंत्री पद की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए देखा है। पिछले कई महीनों से हमने ट्रैफिक जाम हो, जलजमाव, या फिर करेंट लगने से मौत हो, देखा है उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ एक ही इंसान था- सुश्री आतिशी। शिक्षा मॉडल की हालत हमने देखी है कि, दीवारों में हमनें दरार देखी है और सड़कों मेः गड्ढे देखे हैं। दिल्ली की जनता आज सोचने पर मजबूर हैं कि जब अदृश्य होकर हालत को सुश्री आतिशी नहीं सुधर पाई तो क्या पद मिलने के बाद वह कुछ कर पाएंगी। दिल्ली का मुख्यमंत्री भले बदल गया हो लेकिन दिल्ली का भाग्य अभी भी नहीं बदला है।