Sakshi Srivastava
सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा जैसे हमारे लिए और अब मुद्दे जरूरी है वैसे ही हमारे लिए होमगार्ड के मुद्दे भी जरूरी है। उसको लेकर हमने पंचायत से साफ कहा के दो दिन के अंदर होमगार्डस की सैलरी आ जानी चाहिए होमगार्ड के मामले में प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने और क्या क्या कहा हम आपको दिखाते है सरल न्यूज़ के माध्यम से।