आज 1 जनवरी से नया साल 2025 का आगमन हो चुका है और हर कोई चाहता है कि अपने नव वर्ष पर देवी देवताओं के दर्शन के साथ शुरुआत करें कालकाजी मंदिर में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है जहां भक्त 500 मीटर लंबी लाइन लगकर माता कालका का दर्शन कर रहे हैं

वही इस दौरान भक्तों ने बताया कि हमारी आस्था माता कालका में बहुत है और हम लोग चाहते हैं कि अपने नववर्ष पर माता कालका के दर्शन और उनके आशीर्वाद से शुरुआत करें हालांकि इस दौरान हम लोगों को काफी भीड़ का सामना करना पड़ा और लंबी लाइन में लगकर हम लोग आज माता के दरबार तक पहुंचे हैं और मां कालका का दर्शन किए हैं.

वही इस दौरान कल्काजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर कल्काजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है जिसमें अर्धसैनिक बल दिल्ली पुलिस के जवान और मंदिर के वॉलिंटियर्स शामिल है माता कालका के दर्शन के लिए तीन द्वारा बनाए गए हैं जहां से भक्त आसानी से माता कालका के दर्शन कर सकते हैं.
