सरल न्यूज़ : राजधानी दिल्ली में भले ही मौसम का टेंपरेचर लो हो मगर राजनीतिक टेंपरेचर हाई है लगातार राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है इसी करी में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिसी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी से कालकाजी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखकर अतिरिक्त पुलिस बल के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की गई है इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने चिट्ठी में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे कालकाजी में गुंडागर्दी कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा कर धमका कर उन्हें भगाया जा रहा है महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार किया जा रहा है वही इस बार उनके भतीजे विक्रम विधुरी का मानना है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतीसी चुनाव हार रही है इसलिए हर की बौखलाहट में वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के साथ उनके परिवार के ऊपर भी हमला कर रही है उनके माता-पिता पहले ही आतंकवादी अफजल गुरु का समर्थन किए थे और उनकी फांसी को रुकवाने के लिए राष्ट्रपति तक को चिट्ठी लिखी थी अफजल गुरु के फांसी होने के बाद शोक सभा आयोजित की थी. अब हार के डर से गलत बयान दे रही है और बेबुनियाद आरोप लगा रही है.
Related Posts
Add A Comment
