ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको आज अंतरिम जमानत दे दी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उनको हिदायत दी है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे शब्दों से बचना चाहिए.
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने गिरफ्तारी को लेकर याचिका पर चुनौती दी थी और गिरफ्तारी को गलत बताया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि, इस पर जल्दी से जल्दी सुनवाई हो. सुप्रीम कोर्ट ने भी यह विश्वास दिलाया था कि इस मुद्दे को लेकर जल्द से जल्द जांच की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी को यह निर्देश दिया कि, प्रोफेसर अली खान के खिलाफ मामले की जांच के लिए IG रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्य SIT का गठन करें. कोर्ट ने प्रोफेसर को भारत पाकिस्तान को लेकर ऑनलाइन पोस्ट लिखने से मना किया.
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी का बड़ा मुद्दा बन चुका है. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके लिए 1100 से भी अधिक लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर कर प्रोफेसर की रिहाई की मांग की.वही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और भाजपा के पूर्व सांसद रितेश पांडे ने प्रोफेसर की गिरफ्तारी को गलत बताया.