
स्पेशल डेस्क
दुनिया के 100 से अधिक मानवीय सहायता संगठनों ने इसराइल से ग़ज़ा में ‘सहायता को हथियार की तरह इस्तेमाल’ न करने की अपील की है। इन संगठनों ने इसे लेकर एक संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर किया है. ग़ज़ा में भुखमरी की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है।
ऑक्सफैम सहित कई संगठनों का कहना है कि उन्हें लगातार यह बताया जा रहा है कि जब तक वह इसराइल के सख़्त नियमों का पालन नहीं करते, तब तक उन्हें सहायता पहुंचाने के लिए ‘अधिकृत नहीं’ किया जाएगा।
इन संगठनों ने इसराइल की ओर से ग़ज़ा में प्रतिबंधित किए जाने का ख़तरा होने की बात कही है। वहीं इसराइल का कहना है कि मदद पर कोई रोक नहीं है और मार्च में लागू किए गए नियम यह सुनिश्चित करते हैं कि ‘सहायता सीधे लोगों तक पहुंचे, न कि हमास तक.’