
अनिल गुप्ता
स्पेशल डेस्क (नई दिल्ली)
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों, नागरिकों व स्कूली छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि, सचिव तारिक थॉमस सहित परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण से पूर्व एनडीएमसी के सुरक्षा और अग्निशमन दल द्वारा अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी हुआ।
देशभक्ति उम्र की मोहताज नहीं: केशव चंद्रा
अपने संबोधन में चंद्रा ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में वीरता और साहस का परिचय देने वाली कनकलता बरुआ की कहानी साझा की, जिन्होंने तिरंगा फहराते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उन्होंने कहा, “कनकलता का बलिदान यह दर्शाता है कि देशभक्ति उम्र की मोहताज नहीं होती। देश सेवा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
अध्यक्ष ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान देश की सैन्य और तकनीकी क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की तकनीकी विशेषज्ञता की सराहना करते हुए सभी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को स्मरण रखने का आग्रह किया।

“स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, कर्तव्यों की भी स्मृति’: चंद्रा
चंद्रा ने कहा, “स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, कर्तव्यों की भी स्मृति है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस शिक्षित, आत्मनिर्भर, न्यायपूर्ण और स्वच्छ भारत का सपना देखा था, उसे साकार करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।”
एनडीएमसी के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि “परिषद राजधानी के इस ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इस लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग करने का आह्वान किया ताकि नई दिल्ली को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित किया जा सके।
अंत में उन्होंने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर परिषद को देश की सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद बनाएंगे और भारत को 21वीं सदी में विश्व पटल पर अग्रणी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे।”
स्वतंत्रता दिवस सजावट और जन भागीदारी
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनडीएमसी ने व्यापक सजावट की व्यवस्था की। पालिका केंद्र, कन्वेंशन सेंटर, एनडीसीसी भवन, कनॉट प्लेस, चंद्रलोक भवन, लोकनायक भवन सहित कई प्रमुख इमारतों को लगभग 37,500 तिरंगे बल्बों से रोशन किया गया।
इसके अतिरिक्त, एनडीएमसी क्षेत्र की सड़कों पर स्थापित बिजली खंभों पर 2,600 राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए। क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु 36 फ्लॉवर बोर्ड्स और फ्लावर फव्वारे लगाए गए, जिन पर 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ अंकित थीं।