
बिहार डेस्क
बिहार SIR को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी निशाने पर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अनिल मसीह से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर कहा कि “पहले वो खुद एफिडेविट दें कि वो रिटायरमेंट के बाद कोई पोस्ट नहीं लेंगे. भाजपा सरकार द्वारा दिया गया कोई लाभ का पद नहीं लेंगे और देश छोड़कर नहीं भागेंगे. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि “देश के सामने सच्चाई आ गई है कि किस प्रकार इलेक्शन कमीशन बेईमानी पर बेईमानी किए जा रहा है।”
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो सांझा करते हुए लिखा “वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त चंडीगढ़ मेयर चुनाव में प्रिजाइडिंग अफसर (RO) रहे अनिल मसीह से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते है। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बचाने की जिम्मेवारी अब अधिकारियों की नहीं बल्कि जनता की है।”