
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर को पाकिस्तान से जुड़े सवाल पर जवाब देने से रोक दिया गया. मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान अगरकर कुछ कहने ही वाले थे कि बीसीसीआई प्रतिनिधि ने बीच में हस्तक्षेप कर उन्हें चुप करा दिया.
सुपर-4 और फाइनल में भी भिड़ंत
भारतीय क्रिकेट टीम 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में अधिकतम तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 और फाइनल में भी भिड़ंत की संभावना है.