
अनिल गुप्ता
नई दिल्ली
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘स्वच्छता अभियान – दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ के तहत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें स्वच्छता, बागवानी और सिविल इंजीनियरिंग विभागों के उत्कृष्ट फील्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 45 सफाईकर्मियों, स्वच्छ मित्रों एवं कर्मचारियों को उनके समर्पित योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका
समारोह में एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि, सचिव तारिक थॉमस सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और योगदान की सराहना की, जिसने नई दिल्ली को एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित राजधानी के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अपने संबोधन में एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने कहा, “पिछले छह महीनों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप हम स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने में सफल हुए हैं। एनडीएमसी को राष्ट्रीय स्तर पर ‘सुपर स्वच्छता लीग’ पुरस्कार प्राप्त होना, हमारे सामूहिक प्रयासों की पुष्टि करता है।”

उन्होंने आगे बताया कि “मानसून के बाद एनडीएमसी क्षेत्र में सभी फुटपाथों की मरम्मत, हरियाली की बहाली और जलभराव मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये छोटे लेकिन ठोस कदम स्वच्छता के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
चंद्रा ने जोर देकर कहा कि, “स्वच्छता कोई एक-दिवसीय अभियान नहीं बल्कि सतत प्रयासों का परिणाम है। यह मिशन तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाए।”
देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए: कुलजीत चहल
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, “देश हमें बहुत कुछ देता है, और हमें भी बदले में देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए। ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का राजधानी संस्करण है। यदि हम पूरी निष्ठा से काम करें, तो नई दिल्ली को देश के सबसे स्वच्छ क्षेत्रों में स्थापित कर सकते हैं।”
परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि ने कहा, “हर परिश्रम का परिणाम अवश्य मिलता है, और एनडीएमसी का ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में शामिल होना इसका प्रमाण है। हमें निरंतर मेहनत और समर्पण के साथ कार्य करते रहना चाहिए।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महिला सफाई कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी मेडिकल जांच दो चरणों में की जाएगी।

“स्वच्छता योद्धाओं” के प्रति कृतज्ञता
यह कार्यक्रम एनडीएमसी के “स्वच्छता योद्धाओं” के प्रति न केवल कृतज्ञता का प्रतीक था, बल्कि स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ शहरी विकास के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। पिछले एक दशक में एनडीएमसी की स्वच्छता पहलों की सफलता में फील्ड कर्मचारियों की अग्रिम भूमिका रही है, जिसे परिषद आने वाले समय में और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।