
प्रकाश मेहरा
चमोली ब्यूरो
उत्तराखंड:- चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक युवती की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है तथा लापता व्यक्ति की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, तथा जिला प्रशासन की टीमें तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई हैं। घटनास्थल पर डीडीआरएफ की टीम पहले ही पहुंच चुकी है, जबकि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी आपदा क्षेत्र की ओर रवाना हो चुकी हैं।
मकानों और दुकानों को गंभीर क्षति
थराली तहसील के टूनरी गदेरे में बादल फटने की वजह से भारी मात्रा में मलबा थराली बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में आ गया। मलबे की चपेट में आकर एसडीएम आवास समेत कई मकानों और दुकानों को गंभीर क्षति पहुंची है। इसके अतिरिक्त कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।

कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग भी भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। सड़क मार्ग को शीघ्र सुचारु करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
सीएम ने जनप्रतिनिधियों से ली जानकारी
मुख्यमंत्री धामी ने चमोली जिले के जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सभी से राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने स्थानीय विधायक को भी घटनास्थल पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे एहतियात बरतें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।