
ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में पुलिस रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि विपिन का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है. जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2024 में एक युवती ने विपिन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. सूत्रों के मुताबिक उस लड़की से विपिन का अफेयर चल रहा था.
विपिन की पत्नी निक्की और उसकी बहन ने विपिन और उस लड़की को रंगे हाथ पकड़ा था. बाद में विपिन ने खुद को सही साबित करने के लिए लड़की की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद लड़की ने विपिन के खिलाफ मारपीट और शोषण की FIR दर्ज करवाई थी.