
सरल डेस्क
राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले की सहाड़ा तहसील के महेंद्रगढ़ ग्राम पंचायत में अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए। परंपरागत मान्यता के अनुसार, झमाझम बारिश होने पर गधों को मिठाई की दावत दी जाती है। हाल ही में बारिश होने के बाद ग्रामीणों ने यह अनोखा आयोजन किया।
पूर्व सरपंच रामधन सोमानी की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में गधों को माला पहनाई गई, तिलक किया गया और पूजा कर गुलाब जामुन खिलाए गए। गधे के मालिक को साफा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
राजस्थान में एक ओर भारी बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा रखी है, वहीं दूसरी ओर बारिश की कमी वाले इलाकों में ऐसे टोटके किसानों और ग्रामीणों की आस्था व चर्चा का विषय बने हुए हैं। किसानों का कहना है कि अब अच्छी बारिश से खेतों में हरियाली लौटने की उम्मीद है।