
यूपी डेस्क
लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025” का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काम करने वाले प्रत्येक युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी। कोई भी कंपनी या नियोक्ता कर्मचारियों का शोषण नहीं कर पाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देना अनिवार्य होगा और इसके अतिरिक्त चार्जेज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह व्यवस्था युवाओं को सम्मानजनक रोजगार, नौकरी की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी।
योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां हर युवा को न्यूनतम मजदूरी और वेतन की गारंटी दी जाएगी।