
लखनऊ की महिला डॉक्टर राजधानी लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.डॉक्टर का कहना है कि बस्ती निवासी 41 वर्षीय महेश तिवारी लंबे समय से उन्हें फोन कॉल्स और अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था.अब तो हॉस्पिटल से लेकर घर तक वह पीछा करने लगा है.
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी महेश तिवारी पिछले कई महीनों से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था.वह एक दिन में करीब 1000 से ज्यादा बार कॉल करता था.यही नहीं, मोबाइल पर 5000 से अधिक अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक तस्वीरें भेज चुका है.बार-बार आने वाली इन कॉल्स और मैसेज ने डॉक्टर का जीना मुश्किल कर दिया था.