
प्रवीण पांडे
यूपी डेस्क
कानपुर के काकादेव क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले ओमजी शुक्ला को सीजीएसटी ने 3 करोड़ से अधिक का टैक्स नोटिस थमा दिया. ओमजी शुक्ला मासिक वेतन मात्र 10 हजार रुपये है. लेकिन विभागीय रिकार्ड में उनके नाम पर 17.47 करोड़ रुपये का कपड़ों का कारोबार दर्ज बताया गया है. पीड़ित ओमजी शुक्ला हंसपुरम, आवास विकास कॉलोनी के निवासी हैं. उन्हें लगभग दो सप्ताह पहले डाक के माध्यम से एक पेज का नोटिस प्राप्त हुआ था. पड़ोसियों को दिखाने पर उन्होंने इसे फर्जी बताया, लेकिन ओमजी ने एहतियातन उसे संभाल कर रख लिया.
21 अगस्त को फिर डाकिया आया और 32 पन्नों का विस्तृत नोटिस सौंप गया. इसमें न केवल ओमजी का सही पता और पैन नंबर दर्ज था, बल्कि सात दिनों के भीतर सभी दस्तावेजों के साथ विभाग के समक्ष पेश होने का आदेश भी था. नोटिस के अनुसार, ओमजी के नाम पर 17 करोड़ 47 लाख 56 हजार रुपये का कपड़े का कारोबार दर्ज है. इस पर 3 करोड़ 14 लाख 56 हजार रुपये का टैक्स भुगतान करने का आदेश दिया गया है.