
झांसी में एक 70 साल के बुजुर्ग को काला सांप हर 3 साल में एक बार डसता है और गांव वाले झाड़-फूंक से उनकी जान बचाते हुए आ रहे हैं. यह सिलसिला लगभग 40 साल से जारी है. सांप अब तक बुजुर्ग को कुल 13 बार डस चुका है, इसके बाबजूद वह जिंदा है. दावा यहां तक किया जाता है कि जब उसे सांप काटता है तो उसे किसी डॉक्टर के पास नहीं बल्कि गांव में बने हनुमान मंदिर ले जाया जाता है.
जहां झाड़-फूंक के बाद वह सही हो जाता है. बताया जा रहा है कि इस बार भी तीन साल बाद 4-5 दिन पहले सांप ने उन्हें काटा था, जिसके बाद उन्हें मंदिर लाया गया. खास बात यह भी कि सांप काटने की घटना हर बार भादौ के महीने में ही होती है.