
सरल डेस्क
Surya Grahan 2025: साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर, रविवार को लगने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण और अशुभ घटना माना जाता है, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ता है।
खगोल विज्ञान के अनुसार, यह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। भारत में यह दिखाई नहीं देगा, लेकिन एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में लोग इसे देख सकेंगे।
भारतीय समयानुसार, ग्रहण की शुरुआत 21 सितंबर की रात 11 बजे होगी। इसका समापन 22 सितंबर की अर्धरात्रि 3 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस दौरान ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे से अधिक की रहेगी। ग्रहण का पीक टाइम रात 1 बजकर 11 मिनट पर होगा।