
सरल डेस्क
जयपुर। देश में बेरोजगारी की स्थिति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान में चपरासी पद के लिए हो रही भर्ती में लाखों हाई-क्वालिफ़ाइड युवा आवेदन करने को मजबूर हैं। 10वीं पास के लिए निकली इस भर्ती में एमएससी, बीटेक और यहां तक कि पीएचडी डिग्रीधारी उम्मीदवार भी शामिल हैं।
उम्मीदवारों की लंबी कतारें
राजस्थान सरकार ने चपरासी के 53 हज़ार पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए करीब 25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। जयपुर समेत कई परीक्षा केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
युवाओं का कहना है कि “बड़ी नौकरियों की वैकेंसी या तो आती ही नहीं, और अगर आती भी हैं तो पेपर लीक जैसे घोटालों की भेंट चढ़ जाती हैं। ऐसे हालात में पढ़े-लिखे नौजवानों के पास छोटे पदों के लिए भी परीक्षा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।”