
प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली।
डीके पेजेंट्स द्वारा आयोजित मिस और मिसेज इंडिया 2025 – प्राइड ऑफ इंडिया का ग्रैंड फिनाले 17 से 19 सितंबर तक राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से आईं प्रतिभागियों ने न केवल अपने सौंदर्य और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया, बल्कि भारतीय संस्कृति, आत्मविश्वास और आधुनिकता के अद्भुत संगम को भी प्रस्तुत किया। मंच पर प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में अपनी शालीनता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

कार्यक्रम में जूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों का चयन ब्यूटी, इंटेलिजेंस, पर्सनैलिटी और टैलेंट के आधार पर किया। आयोजन में कई नामी हस्तियों, फैशन इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों और सामाजिक क्षेत्र की जानी-मानी शख्सियतों की मौजूदगी ने शो को और खास बना दिया।
डीके पेजेंट्स के निदेशक मंडल ने बताया कि “इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपनी पहचान और प्रतिभा को देश-दुनिया के सामने रख सकें।”
रेडिसन ब्लू की रोशनी और रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच जब विजेताओं की घोषणा हुई तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। विजेताओं ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया और समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने का संकल्प भी लिया।
“मिस और मिसेज इंडिया 2025 – प्राइड ऑफ इंडिया” सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट नहीं, बल्कि भारतीय नारी शक्ति और विविधता का उत्सव है।
देखिये पूरी रिपोर्ट अनिल गुप्ता के साथ